js

Friday, October 24, 2025

HINDI GRAMMAR, CLASS 10, SEBA, 2020

 

HINDI GRAMMAR, CLASS 10, SEBA, 2020

 

(क)निम्नलिखित में से किन्हीं दो मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग करो :

अँगूठा दिखाना, किताब का कीड़ा होना , पहाड़ टूट पड़ना , हथियार डालना

उत्तर-

 

अँगूठा दिखाना (ईन्कार करना) परन्तु कल लेने गया तो अंगूठा दिखा दिया ।

 

किताब का कीड़ा होना (पुस्तकों में ही खोया रहनेवाला व्यक्ति): विद्यार्थी को केवल किताब का कीड़ा नहीं होना चाहिए, बल्कि स्वस्थ शरीर और उत्रत मस्तिष्कवाला होनहार युवक होना है।

 

पहाड़ टूट परना ( भारी बिपत्ति आना )- उच बेचारे पर तो दुःखो का पहा टुट पड़ा ।

 

हथि यार डालना ( हार मान लेना )- शत्रु को सामने देखकर उसने हथियार डाल दिये ।

 

(ख) निम्नलिखित में से किन्हीं चार के लिंग परिवर्तन करो :

श्रीमान , वधू , बन्दरी , पण्डा , नर , मामा

उत्तर-

श्रीमान – श्रीमती

वधू - वर

बन्दरी - बंदर

पण्डा - पंडाइन

नर- नारी (मादा)

मामा – मामी

 

 

(ग) निम्नलिखित में से किन्हीं दो के सन्धि-विच्छेद करो :

परमार्थ , यथोचित , स्वागत , अत्यन्त

उत्तर-

परमार्थ - परम + अर्थ

यथोचित - यथा + उचित

स्वागत - सु + आगत

अत्यन्त - अति + अंत

 

 

 

(घ) निम्नलिखित में से किन्हीं चार के बहुवचन रुप लिखो :

चिड़िया , रात , गधा , अध्यापिका, स्त्री , तिथि

उत्तर-

चिड़ियाचिड़ियाँ

रातरातें

गधागधे

अध्यापिकाअध्यापिकाएं

स्त्रीस्त्रियां

तिथितिथियाँ

 

(ङ)  निम्नलिखित में से किन्हीं चार के एक-एक पर्यायवाची शब्द लिखो

अमृत , गणेश , मेघ , राजा , मृत्यु , सर्प

उत्तर-

अमृतसुरभोग, सुधा, सोम, पीयूष, अमिय

गणेशगजानन, गौरीनंदन, गणपति, गणनायक, शंकरसुवन, लम्बोदर, महाकाय, विनायक, एकदंत, गणाधिप

मेघघन, जलधर, जलद, वारिद, नीरद, पयोद, पयोधर, अम्बुद, धराधर, वारिवाह, वारिधर

राजानरेश, नरपति, भूपाल, राव, महीप, भूप, महाराज, महाराजा, भूपति, नृपति, सम्राट, नृप, अवनीपति, महीपति, दंडधर, छत्रपति, महिपाल, नराधिप, क्षितीश, अवनीश, धराधीश, नरेन्द्र, लोकेश, सुलतान, अवनीश, शाह, शहंशाह, राजाधिराज, बादशाह, क्षोणिय।

मृत्युदेहांत, मौत, अंत, स्वर्गवास, निधन, देहावसान, पंचत्व, इंतकाल, काशीवास, गंगालाभ, निर्वाण, मरण।

सर्प- नाग, विषधर, भुजंग, अहि, उरग, काकोदर, फणीश, सारंग, व्याल

 

(च) निम्नलिखित उपसर्गो और प्रत्ययों को एक-एक शब्द बनाओ

प्र , अप , ता , ई

उत्तर-

प्र- प्रहार

अप - अपकार

 ता - खेलता

  - पढ़ाई

 

 

(छ) निम्नलिखित में से किन्हीं चार के अनेक शब्दों के स्थान में एक-एक शब्द लिखो

जो कहा गया है , जो शाक आहार करता है , जो लोक में संभव न हो, आदि से अन्त तक , पढ़ने योग्य , जो पीने योग्य हो , पुत्र का पुत्र

उत्तर-

जो कहा गया हैकथित

जो शाक आहार करता हैशाकाहारी

जो लोक में संभव न हो अलौकिक

आदि से अन्त तकअनादि

पढ़ने योग्यपठनीय

जो पीने योग्य होपेय

पुत्र का पुत्र पौत्र

 

 

 

(ज) निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों को शुद्ध करो


(i) मैंने रोटियाँ खाये हैं ।

उत्तर- मैंने रोटियां खाई हैं

 

(ii) उसने बोला था ।

उत्तर- उसने कहा था ।

 

(iii) विष्णु के अनेकों नाम हैं ।

उत्तर- विष्णु के अनेक नाम हैं ।

 

(iv) कोई अध्यापक जरुर जायेंगे ।

उत्तर- कोई अध्यापक जरूर आएगा



 

No comments:

Post a Comment

SEBA| HSLC| CLASS 10| SOCIAL SCIENCE| SOLVED PAPER - 2013| ASSAM BOARD

  SEBA| HSLC| CLASS 10| SOCIAL SCIENCE| SOLVED PAPER - 2013| ASSAM BOARD 2013 SOCIAL SCIENCE Full Marks: 100 Pass Mark: 30 Time: Th...