js

Friday, October 24, 2025

HINDI GRAMMAR , CLASS 10 , SEBA BOARD , 2021

 

HINDI GRAMMAR , CLASS 10 , SEBA BOARD , 2021 

 

 2021 (SPECIAL EXAMINATION)


5. (क) निम्नलिखित में से किन्हीं दो मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग करो: 1‍x2=2

दम तोड़ना ; अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना ; श्रीग़णेश होना ; पल्ला भारी होना ; आसमान टूट पड़ना ; किताब का कीड़ा होना ।

Answer:

दम तोड़ना (अंतिम साँस लेना): रमेश के पिता जी ने कल रात हस्पताल में अपना दम तोड़ दिया

अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना (अपना बुराई स्वयं करना): मोहन ने अपने गुरु से गुस्से में आकर बात करके अपने ही पाँव पर कुल्हाड़ी मार दी।

श्रीग़णेश होना (किसी कार्य को प्रारम्भ करना / अच्छे काम की शुरुआत करना):  करुणा ने अपना बुटीक का श्री गणेश किया।

पल्ला भारी होना (पक्ष मज़बूत होना):

आसमान टूट पड़ना (अचानक विपत्ति आ पड़ना, अचानक संकट आ जाना): बेचारे रमेश के ऊपर तो मुसीबतों का आसमान टूट पड़ा है।

किताब का कीड़ा होना (पुस्तकों में ही खोया रहनेवाला व्यक्ति): विद्यार्थी को केवल किताब का कीड़ा नहीं होना चाहिए, बल्कि स्वस्थ शरीर और उत्रत मस्तिष्कवाला होनहार युवक होना है।

 

(ख) निम्नलिखित में से किन्हीं दो की संधि करो :

पृथ्वी + ईश ; दिक्‍ + भ्रम ; अभि + इष्ट ; नै + अक ।

Answer:

पृथ्वी + ईश = पृथ्वीश

दिक्‍ + भ्रम = दिग्भ्रम

अभि + इष्ट = अभीष्ट

नै + अक = नायक

 

(ग) निम्नलिखित में से किन्हीं चार के लिंग-निर्णय करो :

कुआँ ; जमीन ; सुबह ; गलियारा ; नमक ; अफवाह ।

Answer:

कुआँ  पुलिंग

जमीन स्त्रीलिंग

सुबह स्त्रीलिंग

गलियारा पुल्लिंग

नमक- पुल्लिंग

अफवाह-  स्त्रीलिंग

 

 

(घ) निम्नलिखित में से किन्हीं चार के एक-एक पर्यायवाची शब्द लिखो :

नौका ; मेघ ; सोन ; स्ती ; विष्णु ; सूर्य ।

Answer:

नौका - बेडा, तारिणी, जलयान, जलवाहन, तरी, नाव

मेघ - घन, जलधर, वारिद, बादल, नीरद, वारिधर, पयोद, अम्बुद,

सोन - सुवर्ण, धन, संपत्ति, स्वर्ण, कंचन, कनक, हेम, कुंदन, तपनीय, महारजत, हाटक, हिरण्य, जातरूप।

स्ती - सुन्दरी, कान्ता, कलत्र, वनिता, नारी, महिला, अबला, ललना, औरत, कामिनी, रमणी।

विष्णु - नारायण, दामोदर, पीताम्बर, माधव, केशव, गोविन्द, चतुर्भज, उपेन्द्र, जनार्दन, चक्रपाणि, विश्वम्भर, लक्ष्मीपति, मधुरिपु

सूर्य -  सूरजसूर्य, रवि, दिनकर, दिवाकर, प्रभाकर, भास्कर।

 

 

(ङ) निम्नलिखित में से किन्हीं चार के एक-एक विलोम शब्द लिखो :

प्रदान ; सुधा ; कृतज्ञ ; उत्कृष्ट ; गृहस्थ ; पवन ।

 

Answer:

प्रदान आदान

सुधा गरल

कृतज्ञ कृतघ्न

उत्कृष्ट - निकृष्‍ट

गृहस्थ -  ब्रह्मचारी, सन्यासी, योगी, साधु

पवन - पतित , अपावन

 

 

 

(च) निम्नलिखित में से किन्हीं चार के अनेक शब्दों के स्थान पर एक-एक शब्द लिखो :

मिट्टी का बर्तन बनाने वाला (व्यक्ति); जो जल में डूबकी लगाता हो ; जो लोहे के औजार बनाता है ; जो कम (अल्प) जानता है ; जो नहीं मरता है ; जिसका जन्म पहले हुआ हैं ।

Answer:

मिट्टी का बर्तन बनाने वाला (व्यक्ति) कुम्हार

जो जल में डूबकी लगाता हो गोताखोर

 

जो लोहे के औजार बनाता है लुहार

जो कम (अल्प) जानता है अल्पज्ञ

जो नहीं मरता है अमर

जिसका जन्म पहले हुआ हैं - अग्रज

 

 

(छ) निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों को कोष्टक में दिये गये निर्देशानुसार फिर से लिखो :

(i) राम ने कहा कि मैं निर्दोष हूँ । (सरल वाक्य बनाओ)

Answer:  रामने अपने को निर्दोष घोषित किया।

 

(ii) मेहनती विद्यार्थीं अवश्य सफल होता है । (मिश्र वाक्य बनाओ)

Answer: जो विद्यार्थीं मेहनती करता है, वह अवश्य सफल होता है

 

(iii) वह कोरोना से ग्रसित होने के कारण जल्द मर गया । (संयुक्त वाक्य बनाओ)

Answer: वह जल्द ही मर गया क्योंकि वह कोरोना से ग्रसित (संक्रमित) हो गया

 



 

No comments:

Post a Comment

SEBA| HSLC| CLASS 10| GEOGRAPHY| QUESTION PAPER - 2013| ASSAM BOARD

  SEBA| HSLC| CLASS 10| GEOGRAPHY| QUESTION PAPER - 2013| ASSAM BOARD 2013 GEOGRAPHY (New Course) (Theory) Full Marks: 80 Pass Marks: 24 Th...